Aam Paryayvachi Shabd in hindi / आम का पर्यायवाची शब्द (2023-24)

हेलो दोस्तो आज की इस पोस्ट में आपको आम का पर्यायवाची और अन्य जानकारी दी जाएगी तो इस लेख को पूरा पड़े ।

आम जिसका नाम सुनते ही मुंह में पानी आ जाता है , यह भारत का राष्ट्रीय फल है , यह फल बहुत स्वादिष्ट होता है , इसके कारण इसको फलों का राजा भी कहा गया है , इसकी प्रजाति का नाम भारतीय आम है , और इसका वैज्ञानिक नाम मेंगीफेरा है , इस फल का सबसे ज्यादा उत्पादन भारत में किया जाता है

आम का पर्यायवाची शब्द – अमृतफल, अंब, कामशर, मामूली, सौरभ, च्यूत, पिकबंधु, मादक, रसाल, अतिसौरभ, आम्र, सहकार, फलश्रेष्ठ, सहुकार।

आम को संस्कृत में क्या कहते है ?

आम तो आपने खाए होंगे लेकिन आपको कई बार यह सवाल भी आया होगा की आम को संस्कृत में क्या कहते है तो में बताता हूं आम को संस्कृत आम्र: कहते है ।

भारत में सबसे ज्यादा आम का उत्पादन किस राज्य में किया जाता है ?

यह प्रश्न कई परीक्षा में पूछा जाता है की भारत में सबसे ज्यादा आम उत्पादन किस राज्य में होता है । तो इस सवाल का जवाब में देता हु भारत में सबसे ज्यादा आम का उत्पादन उत्तर प्रदेश में होता है ।

आम कितने प्रकार के होते है उनके नाम ?

आम के नाम – लंगड़ा, नीलम, दशहर, तोतापुरी, सफेदा, हिमसागर सिंदुरा, रत्नागिरी, मालदा, चौसा, मालगोआ, रासपुरी, बंगीनापल्ली, हापुस, पैरी, बादामी, केसर, होते है।

कच्चे आम में कोन से विटामिन होते हैं ?

बात की जाए कच्चे आम की तो इसमें विटामिन A, विटामिन C, विटामिन E, पाए जाते हैं ।

आम के फूल का हिंदी नाम क्या है ?

आम के फूल को हिंदी में मंजरी कहा जाता है ।

कोनसा आम अच्छा होता है ?

आम की बात की जाए तो वैसे तो सभी आम अच्छे होते है लेकिन सबसे अच्छा आम अल्फांसो है इसकी मिठास सुगंध के कारण इसे श्रेष्ठ माना गया है ।

तो आपकी बारी है कि यह पोस्ट आपको कैसी लगी मुझे कॉमेंट करके बताए । ताकि इसी ही प्रकार की और भी पोस्ट आप के लिए लेकर आ सके ।