जनरल स्टोर सामान लिस्ट

जनरल स्टोर सामान लिस्ट – (General Store Saman List In Hindi)

हेलो दोस्तो कैसे हो आप, आशा करता हू अच्छे होंगे, आज आप यहां जनरल स्टोर के अंदर आने वाले सामानों को खोजते हुए आए हैं, मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि, आपको किसी अन्य जगह ऐसे व्यवस्थित जनरल स्टोर आइटम्स लिस्ट (General Store Items List) देखने को नही मिलेगी जैसे हमने हमारे वेबसाइट पर दिया है।
general-store-saman-list
आपको पहले की बता दे की हमारे सभी जनरल स्टोर समान सूची के PDF को लेख में नीचे दिया है। आप वहां से पीडीएफ डाउनलोड कर सकेंगे, जिससे जनरल स्टोर के समान के लिए आपको बार बार इंटरनेट पर खोजना नही पढ़ेगा।

हम आपको सभी समान के बारे में बताएं, उससे पहले हम आपके लिए Business के बारे में, छोटी सी जानकारी देना चाहेंगे। Business के बारे में पढ़ें, उससे पहले आप थोड़ा जान ले, की हर किसी के अंदर कोई न कोई सवाल जनरल स्टोर से संबंधित होता ही हैं,

Read Also:–      • Photo बनाने वाले टॉप मोबाइल एप्लीकेशन

इसलिए लेख में जनरल स्टोर समान LIST के बाद, हमने ऐसे ऐसे सवाल के जवाब शामिल किए है, जिन्हे लोग बहुत पूछ रहे हैं, ये सभी सवाल कॉमेंट द्वारा इकठ्ठा किए है। हों सकता है, आप भी इन किसी सवालों में से कोई सवाल पूछना चाह रहे हो, इसलिए सभी सवाल एवं उनके जबाव लिस्ट के नीचे जाकर पढ़ें।

Read Also:–     • किराना समान लिस्ट एवं PDF

जनरल स्टोर बिजनेस

हां तो Dosto सबसे पहले तो, हम आपको बता दें कि, जनरल स्टोर (General Store) का यह बिजनेस को हर कोई प्रारंभ कर सकता है। किंतु इस Business में सफलता वही इंसान पाता है, जो अपनी कड़ी मेहनत एवं लगन से कार्य करता है। इस के Business को Start करने में किसी भी प्रकार की हिचकिचाहट नहीं रखना है। और आपको हर तरह के जोखिम को लेने हेतु, हमेशा तत्पर और तैयार रहना है।

यह बिजनेस जोकि General Store से संबंधित रहता है, यह बिजनेस के अंदर कुछ ना कुछ सुरुआती दौर में आपके समक्ष कठिनाइयों आती है। और आपको ऐसे मुस्किलो का सामना अवश्य करना पड़ता है। लेकिन जैसे-जैसे आप स्टोर के Business के अंदर कुछ समय देते हैं, आपको मुनाफा और लाभ दोनों ही बढ़ता जाता है।

• Best PDF 2021 – Kitchen Rasoi Bartan List In Hindi – घर के रसोई बर्तन की लिस्ट

इसके लिए थोड़ा धैर्य की और आपके ग्राहकों से अच्छे व्यवहार बनाने की कुछ ज्यादा आवश्यकता होती है। क्योंकि आप अपने ग्राहकों से जितना आकर्षक और जितने अच्छे ढंग से बातचीत करेंगे। आपको अपने ग्राहकों को संतुष्ट करने की कला अच्छे से आनी चाहिए। यह कुछ महीनो में आ जाएगी। तो आप इस Business को बहुत ही सरलता से कर पाएंगे एवं आगे चलकर इस बिजनेस में, आप हजारों रुपए कमा पाएंगे।

Read Also:–    • किराना समान लिस्ट एवं PDF

आइए अब कुछ हम जनरल स्टोर बिजनेस के लाभ को देख लेते हैं। जिसके बाद हम इसके सामानों की लिस्ट को पड़ेंगे।

जनरल स्टोर के बिजनेस का लाभ –

1. सबसे पहला तो यह की, General Store Business हर कोई प्रारंभ कर सकता है
2. इसमें आपको हर रोज (Every Day) कमाई प्राप्त होती है
3. यह Business खुले प्रकार का है, जिसमें आप कभी-भी छुट्टी ले सकते हैं।
4. इस बिजनेस के लिए, आपको ज्यादा परेशानी की आवश्यकता नहीं होती है
5. जैसे-जैसे समय पड़ता है, वैसे-वैसे आपकी कमाई, और आपका व्यवहार ग्राहकों के प्रति अच्छा होता जाता है।

तो अब आइए आपको हम आपको बताए की जनरल स्टोर (General Store) में समान कौन कौन से रखे यह पूरी जनरल स्टोर (General Store) आइटम्स (Items) की लिस्ट पढ़ें। हमने आपको ऊपर ही बताया था, ओर एक बार ओर बता देते हैं कि, इस लेख का PDF सबसे नीचे लेख में दिया हुआ है, वहां से आप जनरल स्टोर समान सूची Download कर सकते हैं।

जनरल स्टोर समान लिस्ट = General Store saman List In Hindi

जनरल स्टोर में आने वाले 145+ ऐसे ऐसे समान लिस्ट जारी किया है, जो आपको अवश्य ही पूरे नाम पढ़ने चाहिए। फिर PDF डाउनलोड कर लें। General Store . Saman List

  • पेंसिल · Pencil
  • कार्डबोर्ड · Cardboard
  • पेंसिल कलर · Pencil color
  • थर्माकोल बॉल्स · समान (Items)
  • स्टेपलर · Stapler
  • जेल पेन  ·  gel pen
  • A4 शीट सादा पेपर
  • डायरी  ·  जनरल स्टोर
  • बॉल पेन  · ball pen
  • बोर्ड पिन  ·  सामान
  • कॉपी   ·   Copy
  • जिसता कागज
  • हथौड़ा  ·  hammer
  • सुई
  • ब्राउन टेप   ·   Brown tape
  • केलकुलेटर   ·  Calculator
  • रबड़
  • कटर
  • मशाल 2 सेल
  • नेफ़थलीन बॉल्स
  • टॉयलेट ब्रश   ·   Toilet brush
  • साबुन प्रकरण
  • प्लास्टिक की बाल्टी 10 लीटर
  • प्लास्टिक की बाल्टी 20 लीटर।
  • प्लास्टिक मग
  • पीतल
  • ग्लूस्टिक
  • वाइट पेपर
  • स्पार्कल पेन    ·   Sparkle pen
  • मार्कर
  • नोटबुक
  • पेपर           Read Also:–    • किराना समान लिस्ट एवं PDF
  • फ़ाइल आंदोलन रजिस्टर
  • खंड डायरी (इंजी।)
  • बेकार कागज की टोकरी
  • पीए / पीएस डायरी
  • लॉग बुक
  • उपस्थिति रजिस्टर मध्यम आकार
  • उपस्थिति रजिस्टर बड़े आकार
  • सेलो टेप
  • हाइलाइटर     ·   Highlighter
  • पेपर क्लिप
  • ड्राइंग पिन
  • फाउंटेन पेन
  • बुलडॉग क्लिप
  • लेबल
  • रिफिल
  • फेविकोल
  • स्टीकी नोट
  • इनवेलप
  • वॉलपेपर
  • कलरफुल पेंट
  • इंक स्टांप पैड   ·   Ink stamp pad
  • मशीन स्टेपलर 24/6 (बड़ा)
  • मशीन स्टेपलर 10 (छोटा)
  • रूलर प्लास्टिक
  • रबर बैंड छोटे
  • रबर बैंड मध्यम
  • रबर बैंड बड़े
  • सीलिंग वैक्स
  • स्लिप बुक
  • कैंची छोटी
  • गम स्टिक पैड 2 × 3
  • गम स्टिक पैड 3 × 3
  • क्लिपबोर्ड
  • एग्जाम बोर्ड
  • A4 साइज कलर पेपर
  • वाटर बोतल
  • स्क्रापबुक
  • पैकेजिंग टेप
  • गिफ्ट रैपर
  • पेंट ब्रश
  • क्रेयोंस
  • कलरफुल टेप
  • स्केल
  • हैंगिंग फाइल्स
  • फोल्डिंग फाइल
  • ड्राइंग पेंसिल
  • स्टीकर
  • क्विलिंग पेपर
  • बॉक्स फाइल
  • बॉक्स कटर
  • कांटेक्ट डायरी
  • स्केच पेन
  • पेंट बॉक्स
  • बाइंडर
  • बॉल पेन रेनॉल्ड्स
  • पायलट पेन 05
  • क्लिप्स जेम (स्टील)
  • पंच एकल
  • पंच डबल
  • पेन हाइलाइटर
  • पेपर कटर
  • डाक पैड
  • पायलट पेन V-5
  • पायलट पेन V-7
  • पेन यूनीबल आई माइक्रो
  • पेन मोंटेक्स जेल -05
  • पेन सेलो पॉइंटेक 0.5 जेल
  • हस्ताक्षर पैड
  • पिन कुशन
  • पिन पैकेट (आवेल पिन)
  • क्लिप्स जेम (प्लास्टिक) Pkt
  • सेलो टेप (छोटा)
  • लघु हाथ नोट बुक
  • पोकर
  • मोमबत्ती (12 छड़ी Pkt)
  • गम ट्यूब- कोर्स- 30 एमएल
  • ग्रीन नोट शीट (अच्छी गुणवत्ता)
  • पेंसिल एचबी (ब्रांडेड)
  • पेंसिल रिपोर्टर (ब्रांडेड)
  • पेपर वाइट (ब्रांडेड)
  • कागज बांधनेवाला पदार्थ (विभिन्न आकार)
  • पेन और पेंसिल ट्रे
  • प्लास्टिक फ़ोल्डर
  • रिफिल रेनॉल्ड्स
  • रिफिल सेल्लो पॉइंट्टेक 05
  • ग्लास टेबल 3’x2 x
  • ग्लास टेबल 2 5 x 5 ′
  • स्याही सफेद द्रव
  • धारा डायरी (हिंदी)
  • डिस्पैच डायरी
  • कैंची बड़ी
  • सुतली जूट
  • चोखा (अच्छी गुणवत्ता)
  • सुरक्षा मैच बॉक्स
  • स्टेपल पिंस 24
  • स्टेपल पिन नंबर 10
  • टैग अच्छी गुणवत्ता
  • थ्रेड बॉल
  • गम स्टिक पैड 3 × 4
  • गम स्टिक पैड 3 × 5
  • रंग ध्वज 1 × 3
  • प्लास्टिक फ़ोल्डर (एकल) ए -4 आकार
  • प्लास्टिक फ़ोल्डर एफएस आकार
  • सफेद तरल पेन (यूनी)
  • चपरासी की किताब
  • शासित रजिस्टर (1 चौथाई)
  • शासित रजिस्टर (2 क्वेरी)
  • शासित रजिस्टर (3 चौथाई)
  • बेगन स्प्रे 1/2 लीटर।  टिन
  • बेगन स्प्रे 1 लीटर।  टिन
  • बेगन स्प्रे 5 लीटर।  टिन
  • ऑलआउट मशीन
  • ऑलआउट रिफिल
  • हिट स्प्रे (काला)
  • A-4 आकार (75GSM) (JK)
  • अगरबत्ती Pkt।
  •  ब्रूम फूल (डोजेन)
  •  नारियाल ब्रूम (डोजेन)
  • शासित रजिस्टर (4 क्वेरी)
  • शासित रजिस्टर (6 क्वायर)
  • शासित रजिस्टर (8 क्वायर)
  • पूर्ण सूचकांक (2 क्वायर)
  • ए 4 आकार (ब्रांडेड) 80 जीएसएम
  • एफएस आकार (ब्रांडेड) 80 जीएसएम
  • बी -4 आकार (ब्रांडेड)
  • ए -3 आकार (ब्रांडेड)
  • तल डस्टर (डोजेन)
  • डस्टर व्हाइट (बड़ा) (डोजेन)
  • डस्टर व्हाइट (छोटा) (डोजेन)
  • येलो डस्टर (बड़ा) (डोजेन)
  • पीला डस्टर (छोटा) (डोजेन)
  •  सड़क झाड़ू (बांस)
  •  वाइपर (प्रत्येक)
  •  क्लीनजो 5 लीटर।  टिन
  •  फिनाले ब्रांड 5 लीटर।
  •  रूम फ्रेशनर (चप्पल)
  • रूम फ्रेशनर
  • लक्स साबुन
  •  सर्फ 1 कि.ग्रा
  • लिफ़ाफ़े 16 “x 6”
  • लिफाफे सफेद 9 “x 4”
  • लिफाफे सफेद 10 “x 4 10”
  • नैपकिन पेपर (नमी)
  • नैपकिन पेपर
  • टॉयलेट एसिड 5 लीटर
  • स्वच्छ फ्लैश (टॉयलेट क्लीनर)
  • अगरबती चप्पल
  • फेम तरल साबुन
  • होमोकोल तरल साबुन
  • लिफाफे सफेद 11 “x 5”
  • लिफ़ाफ़े सफेद 16 “x 6”
  • विम 1 किग्रा
  • फेना पाउडर 1 किग्रा
  • कॉलिन
  • हार्पिक 500 मि.ली.
  • ओडोनिल शौचालय के लिए
  • टिशू पेपर (गुणवत्ता)
  • लॉन्ग बैम्बू ब्रश
  • पेंसिल सेल
  • ड्यूरो सेल
  • मशाल सेल
  • मशाल 3 सेल
  • कपड़ा डक बैग
  • देवियों का पर्स
  • कैलक्यूलेटर Casio 12 अंक
  • कैलक्यूलेटर पॉकेट आकार
  • तौलिया पूर्ण आकार सफेद
  • तौलिया रंगीन पूर्ण आकार
  • तौलिया कार का आकार
  • चमड़ा संक्षिप्त मामला
  • चमड़ा डाक बैग
  • डोर चटाई
  • फाइल बोर्ड
  • फ़ाइल कवर
  • लिफ़ाफ़े भूरा 10 “x 4 10”
  • ब्राउन 11 “x 5”

दालों के नाम Amazing 21 Dalon ke naam in hindi – हिंदी व इंग्लिश में

जनरल स्टोर संबंधित सवाल – FAQs

Q. 1. जनरल स्टोर कैसे खोलें? कौन कौन प्रारंभ कर सकते है?

उत्तर :– जनरल स्टोर खोलने से पहले आपको यह जान लेना है, की आप किस जिस क्षेत्र में स्टोर खोल रहे है। उस क्षेत्र ने कितने स्टोर ओर है, यदि कोई भी स्टोर भी है। तो आपको अच्छा बढ़ा सा जनरल स्टोर खोलना चाहिए, क्योंकि आप वह ज्यादा मुनाफा पाएंगे। और आपको लेख मे ऊपर ही बता चुके है, की जनरल स्टोर को हम कोई व्यक्ति प्रारंभ कर सकते हैं।

Q. 2. जनरल स्टोर मतलब क्या होता है?

उत्तर– जनरल स्टोर का मतलब वह है, की वह दुकान जहां हर तरह की जनरल वस्तुएं और समान मिलता हो जो लोगो के काम आए।

Q. 3. जनरल स्टोर में कितना लाभ (मुनाफा) होता है?

उत्तर – यदि आप अपना नया जनरल स्टोर खोल रहे है। तो आपको प्रारंभ में कम से कम 15 से 25 हजार महीने की कमाई हो सकती है। यदि आप 1 लाख तक का निवेश किया है। जनरल स्टोर के लाभ की सीमा असीमीन है जितनी ज्यादा बिकरी होती है, कमाई और लाभ मुनाफा ज्यादा होता जाता है।

Q. 4. जनरल स्टोर के लिए आप लोन (Loan) कहाँ से लें सकते हैं?

उत्तर –  जनरल स्टोर के लिए आप लोन (Loan) बैंक से लें सकते हैं? बहुत सारी ऐसी बैंक है जो इस बिजनेस हेतु लोन प्रदान करती है।

Q. 5. जनरल स्टोर का फर्नीचर कितने रुपए के लगभग आयेगा आएगा?

उत्तर – जनरल स्टोर का फर्नीचर 60000+ रुपए के लगभग आयेगा आएगा? ऑनलाइन भी मगवा सकते है, अन्यथा आप ऑफलाइन ही अपने क्षेत्र ने किसी फर्नीचर बनाने वाले से अच्छा फर्नीचर बना सकते हैं।

Q. 6. स्टोर खोलने का सही मुहूर्त क्या है?

उत्तर– दुकान खोलने का सही मुहूर्त आप कैलेंडर से भी देख सकते है। या फिर आप पाने क्षेत्र में किसी भी पंडित से पूछ सकते है। और वह जो भी समय बताए वह शुभ मूहर्त पर आप स्टोर खोल सकते हैं।

निष्कर्ष
आज यह लेख में आपने क्या क्या जाना एक झलक देखें, जनरल स्टोर बिजनेस, सभी स्टोर के समान आइटम्स की लिस्ट, जनरल सवाल General Store Saman List को लोगो ने पूछे। लेख को फेसबुक और व्हाट्स ऐप पर शेयर करें। एवं PDF डाउनलोड करके ने कोई समस्या हो तो कृपया कॉमेंट अवश्य करें।

Leave a Comment