ख़रीफ़ और रबी की फ़सल [Kharif Rabi Ki Fasal in Hindi]
आज के इस लेख में मैं आपके लिए ख़रीफ़ और रबी की फसल के बारे में संपूर्ण जानकारी लेकर आया हूं। इसमें मैंने ख़रीफ़ तथा रबी की फ़सल Kharif Rabi Ki Fasal को अच्छी तरह से बताया है। इसमें ख़रीफ़ और रबी की फसल (FASAL) किसे कहते हैं और ख़रीफ़ और रबी की फ़सल कौन कौन सी होती हैं। को भी अच्छी तरीके से बताया गया है।
इतना ही भी आपको हम सभी के उदाहरण को विशेष तालिका स्वरूप में बताने वाले है जो को आपको बहुत ही अच्छा लगेगा । दोस्ती ऐसे अन्य आर्टिकल जो आप चाहते है की हम हमारे ब्लॉग पर वेबसाइट पर उपलब्ध कराए उस हेतु आपको ज्यादा से ज्यादा शेयर एवं कमेंट करके हमें उत्साह दिलाना होगा।
>>> Redmi किस देश की कंपनी है एवं उसके CEO
तो दोस्तो अब बिना समय गवाएं और हम इस POST को प्रारंभ करें ताकि आपका ज्यादा समय बरबाद न हो।
दोस्तों यदि आप किसी कंपटीशन एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो कंपटीशन एग्जाम की में आपको ख़रीफ़ और रबी की फसल वाले प्रश्न एग्जाम में देखने को अवश्य मिल जाते हैं।
और आप उनका जवाब नहीं दे पाते हैं तो आप के नंबरों में कमी हो जाती है इसलिए मेरा यह आपसे कहना है। कि यदि आप ख़रीफ़ और रबी की फ़सल को ध्यान पूर्वक पढ़ लेते हैं।
तो आप एग्जाम में कम से कम इन प्रकार के प्रश्नों को हल अवश्य कर पाएंगे।
Kharif Rabi Ki Fasal / ख़रीफ़ और रबी की फसल
रबी की फ़सल
रबी की फ़सल मुख्यत: अक्तूबर या नवम्बर के माह में बोई जाती हैं। इन फसलों की बुआई के समय कम तापमान और पकते समय खुश्क और गर्म वातावरण की आवश्यकता होती है।
उदाहरण के तौर पर गेहूँ, जौ, चना, मसूर, सरसों आदि को रबी की फ़सल माना जाता हैं।
रबी की फसलों के उदाहरण
- गेहूं,
- जौ,
- चना,
- मसूर,
- सरसों,
- मटर आदि है।
ख़रीफ़ की फ़सल
ख़रीफ़ की फ़सल को बोते समय अधिक तापमान और ज्यादा आर्द्रता तथा इनके पकते समय शुष्क वातावरण की आवश्यकता होती है । उत्तर भारत में इनको जून – जुलाई में बोते हैं। और इन्हें अक्टूबर के महीने के आसपास काट लिया जाता हैं।
ख़रीफ़ की फ़सलों के उदाहरण
- सोयाबीन (SOYABEAN)
- उडद (URAD)
- तुअर,
- कुल्थी,
- जूट,
- सन,
- कपास,
- धान (चावल),
- मक्का,
- ज्वार,
- बाजरा,
- मूँग,
- मूँगफली,
- गन्ना आदि
इस लेख में मैंने जो ख़रीफ़ और रबी की फ़सल के बारे में और ख़रीफ़ और रबी की फ़सल की परिभाषा पूरी तरह बताई हैं जो कि ख़रीफ़ और रबी की फ़सल के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण हैं ।
>>> pH मान नींबू का और अन्य के भी
और ख़रीफ़ और रबी की फ़सल के रिलेटेड महत्वपूर्ण बहुत सारे टॉपिक को जो कि मैंने इसमें सभी को कवर किया हैं । उस और उनको आप उनके ऊपर क्लिक करके भी देख सकते हैं ।
यदि आलेख आपको अच्छा लगा हो तो कृपया नीचे कमेंट अवश्य करके जाए। और साथ ही साथ अपने दोस्तों को शेयर भी करें और राइट साइड के बैल आइकन को अवश्य दबाएं। ताकि हमारी नहीं पोस्ट की जानकारी आपको तुरंत मिल सके।
ख़रीफ़ और रबी की फसल Kharif Rabi Ki Fasal वाले इस पोस्ट को लिखने में हमारे काफी समय लगा इस लिए इसे शेयर करे एवं ईमेल से सब्सक्राइब अवश्य करे।
एवं आपको लगे तो आप यूजर चैनल को सब्सक्राइब (SUBSCRIBE) कर ले एवं बेल दबाना न भूलें जो अपने सामने आएंगे। एवं नही जानकारी आपके लिए लाए ।
किसिस भी प्रश्न या चिंता के विषय में आप हमारे संपर्क पेज पर जाकर संपर्क साध सकते है। एवं हमारे ब्लॉग वेबसाइट के बारे में जानने हेतु हमारे बारे में पेज तक पहुंच मार्ग बना सकते हैं।.