हेलो दोस्तो yehindi.com में आपका स्वागत है आज की इस पोस्ट में आपको गूगल से अपना नाम कैसे बुलवाए इसके बारे में बताऊंगा ।
ओके गूगल मेरा नाम क्या हैं – Mera Naam Kya hai
मेरा नाम क्या हैं – आजकल इंटरनेट के जमाने में हर कोई इंटरनेट का इस्तेमाल करता है लेकिन बहुत कम लोगों को Google Assistant के इस फीचर के बारे में पता होता है तो आपको बता दे अगर आप गूगल से अपना नाम पूछते है तो वह आपको अपना नाम बोलकर बताएगी लेकिन इसको स्टार्ट करने के लिए आपको नीचे बताई गई है आपको उन्हे फॉलो करना है ।
Steps :-
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में गूगल अस्सिटेंट ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड करना है । वैसे तो आजकल के मोबाइल फोन में यह पहले से होता है ।
- अब आपका गूगल अस्सिटेंट ऐप को ओपन करे और उससे पूछे “Ok Google Mera Naam Kya Hai” अगर आपका नाम सेव होगा तो वह आपका नाम बोलकर बताएगी और अगर नही होगा तो यह करे ।
- अगर आपका नाम उसमे सेव नही है तो वह आपसे आपका नाम पूछेगा तो आपको अपना नाम बताना है ।
- अब आपका नाम सेव होने के लिए yes बोले ताकि आपका नाम कन्फर्म हो जाएं ।
- अब आपका नाम सेव हो गया है अब आपको गूगल से पूछना है “गूगल मेरा नाम क्या है बताओ” अब आपको पूछने के बाद आपको गूगल अस्सिटेंट आपको अपना नाम बोलकर बताएगी ।
>>> गूगल ड्राइव क्या है ?
तो दोस्तो यह बात तो थी गूगल से अपना नाम बुलबाने की अब आपकी इसके फीचर के बारे में बताते है ।
- मोबाइल में आने वाले मैसेज या कॉल की नोटिफिकेशन गूगल से पूछ सकते हैं और इसे मैसेज भी पढ़वा सकते हो ।
- आपके सेव किए हुए कॉन्टेक्ट को कॉल कर सकते है ।
- गूगल अस्सिटेंट से आप कोई भी सवाल पूछ सकते हो और आपको उसका जवाब गूगल अस्सिटेंट ढूंढकर देगा ।
- गूगल अस्सिटेंट पर आप चुटकुले सुन सकते हो, गाने सुन सकते हो, और भी चीज कर सकते हो ।
आज की यह जानकारी आपको कैसी लगी आप मुझे कॉमेंट करके बताए और ऐसी ही पोस्ट पड़ने के लिए हमारी वेबसाइट के होम पेज पर जाए ।