मोबाइल किसने बनाया और कब = Mobile Kisne Banaya Aur Kab
मोबाइल के किसने नहीं देखा, सब इसके बारे में जानते है, लेकिन मैन बात तो ये है, की मोबाइल किसने बनाया, ये बहुत ही कम लोगो को बता है।
मजे की बात यह है, की आप भी शायद इसके कई ऐसे ऐसे विशेष गुणों को नही जानते है , भले आप मोबाइल को कई दिनों से चला रहे हों।
इस पोस्ट में आपने न केवल मोबाइल किसने बनाया , इसके बारे में बताया गया है, बल्कि यह कब बना यह भी बताया गया है।
तो आपको अब बता देते है, की मोबाइल किसने बनाया और कब। Mobile kisne banaya OUR KAAB BANAYA 2021. KI UPDATE
मोबाइल को किसने बनाया था Mobile kisne banaya और कब बनाया था?
आपको बता दे, की मोबाइल का आविष्कार सबसे पहले फ़ोन Motorola का 1973 ई. में (John F. Mitchell) और (Martin Cooper) ने किया था।
मजे की बात तो यह है, की इस मोबाइल फोन का Weight 2 K.G. का था।
मोटोरोला कंपनी का DynaTAC 8000x Model व्यावसायिक तरह 1983 ई. में प्रयोग किया गया था।
यह भी पढ़ें– सैमसंग किस देश की कंपनी है
मोबाइल के बारे में अन्य तथ्य
• मोबाइल फ़ोन या मोबाइल आपको बता दे, की इसे सेलफोन एवं हाथफोन जैसे नामों से भी जाना जाता है।
• मोबाइल के में नाम– सेल फोन, सेलुलर टेलीफोन, सेलुलर फोन, सेल, सेल टेलीफोन, वायरलेस फोन या मोबाइल टेलीफोन है।
• मोबाइल एक तरह का लंबी दूरी का Electronic उपकरण है, जिसे मुख्य बेस स्टेशनों के एक नेटवर्क के तहत मोबाइल आवाज अथवा डेटा संचार के लिए प्रयोग करते हैं, इन्हें सेल साइटों की तरह भी में जाना जाता है।
मोबाइल का अंदर क्या क्या वर्क और इससे क्या किया जा सकता है?
- इंटरनेट सुविधा हेतु,
- रेडियो चलाने हेतु,
- संदेश भेजने,
- दूर संचार हेतु,
- विडियो रिकॉर्डिंग करने के लिए,
- GPS हेतु,
- म्यूजिक एल्बम चलाने के लिए,
- Video को भेजने एवं प्राप्त करने हेतु,
- Video प्ले करने हेतु,
- केमरे से तस्वीर लेने हेतु
जैसे अन्य कार्यों को भी मोबाइल फोन आसानी से कर सकता है।
# स्मार्ट फोन किसे कहते हैं? ये क्या होता है? जाने
यह एक तरह को मोबाइल फोन ही होता है, इसके अंदर कम्प्यूटिंग सामर्थ्य एवं Connectivity पुरानी फोन की तुलना में बहुत अधिक होती है।
इस बात जो आपको अभी तक शायद पता नहीं है, वो ये को वर्तमान टाइम पर लगभग 80 प्रतिशत Smartphone google के Android और Apple के iOS मोबाइल प्रचालन तंत्रों में से ही है।
प्रारंभ में जिस तरह से स्मार्ट फोन थे उन्हें अंदर मोबाइल फोन की विशेषताओं के अलावा अन्य विशेष उपभोक्ता सेवाएं जैसे PDA , Digital camera, Media player, Gps phone इत्यादि गुण पाए गए थे।
जिसके बाद में आए सभी तरह के स्मार्टफोनों में इन सभी गुणों के अतिरिक्त Wi – Fi, Web – browsing, Touch Screen, अन्य पार्टियों के Mobile application (Apps), Motion sensor, मोबाइल पेमेण्ट इत्यादि गुण भी पाए गए हैं।
यह भी पढ़ें– (10+ Free App) फोटो बनाने वाले ऐप्स – Photo Banane Wala Apps – [डाउनलोड] Download
अब यदि आपने यह आर्टिकल को पूरा पढ़ ही लिया है तो इससे संबंधित अन्य आर्टिकल (ARTICLE) जो कि हम इस आर्टिकल के नीचे दे रहे हैं MEBHI लगभग आप बड़े ताकि आपको उन विषय में भी रूचि एवं जानकारी प्राप्त हो सके।
समापन
आपको मैने बातों बातों में बहुत सारी चीजे बता दी जिनमे मुख्य मोबाइल किसने बनाया था (Mobile kisane banaya) और इसे कब बनाया गया था, यह बताया।
इसके अतिरिक्त जो भी संबंधित जानकारी थी, उन्हें भी शामिल किया जैसे उपयोग (UPYOG), गुण(GUN), ऐप्स (APPS) एवं कार्यों को भी बताया। यदि लेख अच्छा लगा हों तो कृपया कमेंट करें और इसे अपने दोस्तो तक सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक और ट्विटर या व्हाट्सएप जैसे माध्यम से शेयर करें।