सैमसंग किस देश की कंपनी है

सैमसंग किस देश की कंपनी है / Samsung Kis Desh Ki Company Hai

samsung-kis-desh-ki-company-hai

जैसे ही कोई भी सैमसंग नाम लेता है तो इसके कई तरह तरह के मोबाइल हमारे दिमाग में आ जाते है। लेकिन यह कंपनी सिर्फ मोबाइल फोन के मानले में ही नही बल्कि कई ऐसे ऐसे प्रोडक्ट से लिए प्रचलित है जिन्हे आपने शायद ही सुना होगा।

 

कई लोग तो इस कंपनी के प्रोडक्ट्स को इस्तेमाल भी कर रहे या कर चुके है। ऐसे में ये सवाल तो हर किसी के दिमाग में अभी न कभी आ ही गया होगा की सैमसंग किस देश की कंपनी है (Samsung kis desh ki company hai).

 

हम इसका जवाब आपको दे उससे पहले एक बताना जरूरी समझेंगे क्योंकि कुछ लोगो तो सिर्फ ये पढ़ कर की चले जायेंगे की सैमसंग किस देश की कंपनी है?

 

लेकिन हमने इस लेख में इस कंपनी (company) के बारे ने अन्य सभी तरह की जानकारी को भी आपके लिए उपलब्ध कराई है। जिसे आपको जानना जरूरी है। जैसे की सैमसंग कंपनी कब प्रारंभ हुई? इसका मालिक कोन है? अभी इसके CEO कौन है? ऐसे हर तरह के सवाल हमे इस लेख में एक साथ कंप्लीट किए है, जो आपको एक साथ किसी भी वेबसाइट पर शायद ही मिले।

ये भी पढ़ें  • मोबाइल किसे बनाया था

तो अब आइए मुख्य लेख में सैमसंग कंपनी के बारे में थोड़ा जान लेते है?

 

Samsung company की शुरुआत कब और किस वर्ष हुई?

प्रचलित कंपनियों ने से एक सैमसंग (Samsung) का नाम भी मुख्य है जिसकी शुरुआत 1938 में हुई थी। मजे की बात यह है की उस समय सिर्फ 40 लोगों के द्वारा ही इस कंपनी वर्कर हेतु काम होता था।

 

किंतु यदि आज की स्थिति में बात की जाए तो इस कंपनी में बहुत ज्यादा मात्रा में लोग काम कर रहे है।

 

थोड़े ही समय में अच्छे प्रदर्शन के चलते 1960 में सैमसंग ने इलेक्ट्रॉनिक्स (Electronics) के बाजार में कदम रखा। वर्ष 1969 में सैमसंग ने इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम का व्यवसाय प्रारंभ करना दिया।

 

अब आपको यह जवाब दे दे की सैमसंग किस देश की कंपनी है? तो यह दक्षिण कोरिया देश की कंपनी है।

 

कुछ लोगो के ऐसे सवाल भी रहते गई की इसकी स्थापना किसे वर्ष हुई और किसने की थी? तो इसका भी जवाब दे देते हैं?

सैमसंग कंपनी की स्थापना सन् 1938 में हुई थी और इसके संस्थापक “ली ब्यंग-छल” है।

 

यह तक की इसके मुख्यालय की बात करे तो मुख्यालय: सैमसंग समूह में है। – एक दक्षिण कोरियाई बहुराष्ट्रीय संगठन है, जिसका मुख्यालय सैमसंग टाउन, सियोल में मुख्यालय है। जिसमे अनेक तरह के संबंधित व्यवसाय मिले हैं। उनमें से अधिकतर सैमसंग ब्रांड से एकजुट हैं, एवं यह सबसे बड़ा और विशाल दक्षिण कोरियाई (South Korean) व्यवसाय समूह है।

 

सैमसंग की सहायक कंपनियाँ ये है:

• Samsung Heavy Industries

• Samsung Electronics

• Samsung C&T etc.

 

आपके दिमाग में यह सवाल तो होगा ही की सैमसंग कंपनी क्या क्या बनाती है?

हम आपको बता दे की सैमसंग एक विशाल कंपनी समूह है जो न केवल Mobile या Electronic बल्कि इसने कई बड़ी बड़ी चीजों का निर्माण किया है जैसे सैमसंग पानी के जहाज निर्माण, सैमसंग लाइफ बीमा कंपनी भी है, सैमसंग लड़ाकू तोप भी बनाती है एवं सैमसंग ने विश्व की सबसे बड़ी इमारत “बुर्ज खलीफा” को भी बनाया।

• मोबाइल किसे बनाया था

भारत में सैमसंग मोबाइल कब आया था? Samsung Kis Desh Ki Company Hai

यदि कंपनी की बात कर तो वर्ष 2004 में ही भारत में प्रवेश हो गया था किंतु कुछ समय रह उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा फिर वर्ष 2009 के आते आते अपना एक मोबाइल ‘Galaxy s’ नाम से भारत में धूम मचा कर रख दी। जिसके बाद से अभी तक शीर्ष स्थान पर अच्छे अच्छे क्वालिटी वाले मोबाइल फोन को बाजार में उपलब्ध कराती रही है।

 

आपको यह पता है को सैमसंग ने अपना पहला फोन वर्ष 1983 में जिसका नाम SC-100 था को लॉन्च किया। किंतु यह फोन मार्केट में बिल्कुल भी न चला जिसके बाद सैमसंग ने एक अन्य फोन को लांच किया और वह भी नहीं चला। फिर बड़ी चर्चा की बाद ‘SH – 700’ नाम से नया मोबाइल को लॉन्च किया जिसे लोगो द्वारा खूब पसंद किया गया और इसे बहुत से लोगो ने खरीदा।

 

अन्य ऐसे सवाल जिन्हे आपको अवश्य पढ़ना और उत्तर को जानना चाहिए:

1. सैमसंग कंपनी कब प्रारंभ हुई? 

उत्तर: 1938

2. Samsung का मालिक कोन है? 

उत्तर: ली ब्यंग-छल

3. अभी सैमसंग कंपनी का CEO कौन है? 2018

उत्तर: Koh Dong-Jin, Kim Ki Nam व Kim Hyun Suk है, इन तीनों को वर्ष 2018 में Samsung CEO का पद दिए गया था।

4. सैमसंग एक चीनी कंपनी है क्या?

उत्तर: जी नहीं, सैमसंग एक दक्षिण कोरिया की कंपनी है जो दुनिया भर में अपनी सेवाएं प्रदान रही हैं।

मोबाइल किसे बनाया था

समापन

अब आपके लेख को यदि अच्छे से पढ़ा होगा ही आपके सभी तरह से डाउट एवं सवालों से जवाब मिल गए होंगे, यदि फिर भी सैमसंग कंपनी का कोई अन्य नॉलेज आपके पास है जो छूट गया उसे कमेंट करें या पूछे।

Leave a Comment