जानवरो के वैज्ञानिक नाम हिंदी में

हेलो दोस्तों आज की इस पोस्ट में आपको सभी जानवरो के वैज्ञानिक नाम बताए जाएंगे जो compition एग्जाम में पूछे जाते है ।

तो दोस्तो आज के यह पोस्ट जानवरो के वैज्ञानिक नाम पर बनाई गई है तो इसे पूरा पड़े, इसमें सभी जानवरो के वैज्ञानिक नाम बताए गए है ।

जानवरो के वैज्ञानिक नाम – Scientific name of animals

नामवैज्ञानिक नाम
बैल (Ox)बॉस प्रिमिजिनियस टारस
बिल्ली (Cat)फेलिस डोमेस्टिका
मेढक (Frog)राना टिग्रिना
बकरी (Goat)केप्टा हिटमस
कुत्ता (Dog)कैनिस फैमिलियर्स
गाय (Cow)बॉस इंडिकस
लंगुर (Baboon)होमिनोडिया
भालू (Bear)उर्सुस मैटिटिमस कार्नीवेरा
भैंस (buffalo)बुबालस बुबालिस
खरगोश (Rabbit)ऑरिक्टोलेगस कुनिकुलस
हिरण (Deer)सर्वस एलाफस
भेड़ (Sheep)ओवीज अराइज
शेर (Lion)पैँथरा लियो
सुअर (Pig)सुसस्फ्रोका डोमेस्टिका
ऊँट (Camel)कैमेलस डोमेडेरियस
लोमडी (Fox)कैनीडे
डॉल्फिन (Dolphin)प्लाटेनिस्टा गैँकेटिका
बारहसिँघा (Reindeer)रुसर्वस डूवासेली
बाघ (Tiger)पैँथरा टाइग्रिस
चीता (Leopard)पैँथरा पार्डुस
मोर (Peacock)पावो क्रिस्टेसस
हाथी (Elephant)एफिलास इंडिका
घोड़ा (Horse)ईक्वस कैबेलस
मक्खी (Fly)मस्का डोमेस्टिका

दोस्तों आज अपने इस पोस्ट में जानवरो के वैज्ञानिक नाम की ये पोस्ट पढ़ी, इसके बाद हम आपको सिर्फ इतना कहना चाहते है की। आप अपने किसी भी संबंधित टॉपिक को हमारी वेबसाइट के खोज बॉक्स में सर्च कर सकते है। या Category अनुसार पहुंच सकते है। इसके अतिरिक्त हम आपके लिए नीचे समय समय पर अलग अलग लेख को जोड़ने वाले है ताकि आपको उन तक पहुंचने में समय न लगे।

हम आपके समय को बहुत अमूल्य मानते है इसलिए हम हमेशा ही हमारी वेबसाइट को फास्ट लोड होने के लिए प्रेरित करते है। एवं नई तकनीक को उपयोग करते है। जानवरो के वैज्ञानिक नाम पोस्ट में दिए गए संबंधित पोस्ट के फास्ट तरीके से पहुंच कर पढ़ सकते है।

जानवरो के वैज्ञानिक नाम टॉपिक की पोस्ट के अलावा आप मुख्य पृष्ठ का भ्रमण करे, ताकि महत्वपूर्ण व नवीन जानकारी मिल सके। आप चाहे तो हमारी वेबसाइट को आपके दोस्तों एवं अन्य जगह पर साझा करे। आपने अपना अमूल्य समय निकाल कर इसे पढ़ा.

आपने यह पोस्ट पढ़ने के लिए समय निकाला, इसके लिए धन्यवाद। हमे उम्मीद है कि आपको जानवरो के वैज्ञानिक नाम की यह जानकारी उपयोगी लगी होगी। यदि आपके कोई प्रश्न या सुझाव हैं, तो कृपया बताएं।

आपका दिन शुभ हो!