मक्का (Corn) का वैज्ञानिक नाम

हेलो दोस्तो आज की पोस्ट में आपको मक्का का वैज्ञानिक नाम और अन्य जानकारी दी जायेगी ।

मक्का का या भुट्टा अपने खाया ही होगा लेकिन बहुत कम लोगों को इसका वैज्ञानिक नाम जानते होंगे और अन्य जानकारी इस पोस्ट में देंगे ।

मक्का का वैज्ञानिक नाम – Zea mays

मक्का के बारे में :- मक्का का वैज्ञानिक नाम “Zea maize” है । यह खाद्य फसल है । जिसमे मोटे दाने होते है, इस फसल में पहले भुट्टे लगते है इसके बाद इसमें दाने आते है । मक्का की फसल खरीब की फसल होती है।

लोगो ने यह भी पूछा :-

मक्का में कोन सा प्रोटीन होता है :- मक्का (भुट्टा) आपने खाया ही होगा लेकिन बहुत से लोगो को इसमें कोनसा प्रोटीन पाया जाता है यह पता भी नही होता तो बता दे मक्का में प्रोटीन ट्रिप्तोफेंन एवं लाईसीन पूर्ण मात्रा में पाया जाता है ।

See also  ज्वार का वैज्ञानिक नाम

मक्का में कोनसा विटामिन पाया जाता है :- मक्का गेहूं चावल के बाद खाने के तीसरे स्थान पर है मक्का दुनिया भर में पाई जाती है वैसे मक्का में विटामिन ए, विटामिन सी, विटामिन एंटी ऑक्सीडेंट पाए जाते है ।

भारत में सबसे ज्यादा मक्का उत्पादन वाला राज्य कोन सा है :- मक्का उत्पादन में प्रथम स्थान पर कर्नाटक है जहां सबसे ज्यादा मक्का उत्पादन होता है ।

मक्का को पकने में कितना समय लगता है :- मक्का की फसल को पकने में 60 – 65 दिन लगते है , और देसी मक्का को पकने में कम से कम 75 से 85 दिन का समय लगता है ।

See also  तोते का वैज्ञानिक नाम

भारत में कोन कोन सी मक्का की फसल उगाई जाती है :- मक्का की कोन कोन सी फसल भारत मे बोई जाती है हमने नीचे लिस्ट में दिया है ,

हिंदी में

अंग्रेजी में
पॉप कॉर्नPop corn
फ्लिंट कॉर्नFlint corn
स्वीट कॉर्नsweet corn
वैक्सी कॉर्नWaxy corn
सॉफ्ट कॉर्नSoft corn
पाड कॉर्न
Pad corn
डेंट कॉर्नDent corn

तो आज की यह पोस्ट आपको कैसी लगी आप मुझे कॉमेंट करके बताए और अधिक जानकारी हेतु हमारे चैनल के होम पेज पर जाए ।