गुड़हल का वैज्ञानिक नाम

हेलो दोस्तो आज की इस पोस्ट में आपको गुड़हल का वैज्ञानिक नाम और अन्य जानकारी देंगे तो पोस्ट को पूरा पड़े ।

गुड़हल का पौधा तो अपने देखा होगा लेकिन अपने दिमाग मे भी यह ख्याल आया होगा की इसका वैज्ञानिक नाम क्या है तो जानेंगे इस पोस्ट में ।

गुड़हल का वैज्ञानिक नाम – Hibiscus

गुड़हल के बारे में :- गुड़हल एक फूल का पौधा है , जिसका आकार तुरही के समान होता है । इसका पौधा झाड़ीदार होता है , इस पौधे का आकार मध्यम होता है । गुड़हल के फूल कई रंगो के होते है । गुड़हल के पौधे की ऊंचाई 15 फुट होती है

See also  तेज पत्ता का वैज्ञानिक नाम

लोगो ने यह भी पूछा :-

गुड़हल का फूल कितने रंग का होता है ?

गुड़हल का पौधा तो अपने देखा होगा लेकिन इसमें कितने रंग का होता है यह हम बताएंगे तो फूलों का रंग लाल, पीला, सफेद होता है इसके फूल में 7 पंखुड़ियां या इससे अधिक होती है

सुबह खाली पेट गुड़हल के फूल को खाने से क्या होता है ?

गुड़हल के फूल पौष्टिक होता है इसके फूल मे विटामिन सी, आयरन, फाइबर, आदि मौजूद होते है। इस फूल को खाने से सांस संबंधी तकलीफ दूर होती है ।

गुड़हल का सामान्य नाम क्या है?

गुड़हल का पौधा तो अपने देखा ही होगा लेकिन आपको इसका सामन्य नाम पता है अगर नही तो आज की पोस्ट में बताएंगे तो इसका सामान्य नाम जपाकुसुम है ।

See also  तोता का वैज्ञानिक नाम

गुड़हल को संस्कृत में क्या कहते हैं?

गुड़हल के फूल कई जगह काम आते है तो आपने कही न कही देखे तो होंगे लेकिन इसको संस्कृत में क्या कहते है आपको बताएंगे तो इसको जपा कहते है ।

गुड़हल में कौन सा विटामिन पाया जाता है ?

गुड़हल के फूल में कोन सा विटामिन पाया जाता है लेकिन आपने सोचा है इसमें कोनसा विटामिन पाया जाता है तो इस पोस्ट में बताए जायेंगे तो इसमें विटामिन सी पाया जाता है ।

तो आज की यह पोस्ट आपको कैसी लगी आप मुझे कॉमेंट करके बताए और ऐसी ही पोस्ट पड़ने के लिए हमारे वेबसाइट के होम पेज पर जाए ।

See also  सोयाबीन का वैज्ञानिक नाम