हेलो दोस्तो आज की इस पोस्ट में आपको चावल का वैज्ञानिक नाम / इसमें कोनसा प्रोटीन होता है / कोनसा विटामिन पाया जाता है / भारत में सबसे ज्यादा किस राज्य में इसका उत्पादन किया जाता है इनके बारे में इस पोस्ट में आपको बताएंगे ।
चावल सभी लोगो ने खाए होंगे लेकिन इनका वैज्ञानिक नाम बहुत कम लोगों को पता होता है यह प्रश्न सरकारी नौकरी के पेपर में पूछा जाता है इसलिए इसके बारे में इस पोस्ट में मैने बताया है ।
चावल का नाम | |
हिंदी नाम | चावल |
अंग्रेजी नाम | Rise |
वैज्ञानिक नाम | ओराइजा सेटाइवा |
चावल के बारे में :- चावल का वैज्ञानिक नाम ओराइजा सेटाइवा (Oryza sativa) है। चावल तो अपने खाए होंगे लेकिन चावल को अंग्रेजी में Rice कहते है । चावल को मराठी भाषा में अरिसी भी कहते है । चावल के पौधे की ऊंचाई बहुत कम होती है इसे पौधे को धान का पौध कहते है । चावल की खेती में पानी ज्यादा मात्रा में लगता है ।
चावल में कोनसा विटामिन पाया जाता है ?
चावल तो आपने खाए होंगे लेकिन बहुत कम लोगों को पता होता है की इसमें कोन सा विटामिन पाया जाता है उसमे विटामिन B कॉम्प्लेक्स होता है । इसमें विटामिन के अलावा भी प्रोटीन,कार्बोहाइड्रेट भी पाया जाता है
चावल में कोनसा प्रोटीन पाया जाता है ?
चावल से बनी अपने कई चीजे खाई होंगी लेकिन आपको इसमें मौजूद प्रोटीन के बारे में नहीं पता होगा तो इसमें ग्लोब्युलिन प्रोटीन पाया जाता है
भारत में सबसे ज्यादा चावल किस राज्य में उगाए जाते है ?
भारत में सबसे ज्यादा चावल पश्चिम बंगाल में उगाए जाते है । दूसरे नंबर पर उत्तर प्रदेश है यह पर भी चावल की खेती की जाती है ।
तो आज की यह पोस्ट आपको कैसी लगी आप मुझे कॉमेंट करके बताए और अगर आपको कोई तकलीफ हो या कोई प्रश्न हो तो आप कॉमेंट करके पूछ सकते है और आप मेरे यूट्यूब चैनल को subscribe कर सकते हैं ।