हेलो दोस्तो आज की इस पोस्ट में आपको गुलाब का वैज्ञानिक नाम बताया जायेगा और गुलाब के बारे में कुछ अन्य जानकारी भी दी जाएगी तो पढ़ते रहिए इस पोस्ट की और आप हमारे यूट्यूब चैनल को subscribe कर सकते हैं ।
नाम | वैज्ञानिक नाम |
गुलाब | रोजा हाइब्रिडा (Rosa Habrida) |
गुलाब के बारे में –
- गुलाब एक बहुबर्षीय होता है जो कटीला एवम झाड़ीदार पौधा होता है जिसमे सुंदर एवम खुशबूदार फूल लगते है।
- गुलाब की दुनिया भर में 100 से अधिक प्रजातियां पाई जाती है इसमें से अधिकांश प्रजातियां एशियाई देशों में पाई जाती है ।
- गुलाब की सुंदरता और खुशबू के कारण इसे फूलों का राजा माना गया है।
- गुलाब का उपयोग औषधि बनाने में भी होता है और तो गुलाब जल भी गुलाब से ही बनता है ।
- भारत में गुलाब दिवस भी मनाया जाता है, इसे 12 फरवरी को बनाया जाता है ।
- गुलाब से इत्र भी बनता है ।
गुलाब के फूल के प्रकार – गुलाब का फूल कई कलर के होते है जिसके नाम में नीचे दे रहा हूं ।
लाल गुलाब, नीला गुलाब, ऑरेंज गुलाब, पीला गुलाब, गुलाबी गुलाब, बैंगनी गुलाब, सफ़ेद गुलाब, काला गुलाब, हरा गुलाब,