हेलो दोस्तो आज की इस पोस्ट में आपको गुलाब का वैज्ञानिक नाम बताया जायेगा और गुलाब के बारे में कुछ अन्य जानकारी भी दी जाएगी तो पढ़ते रहिए इस पोस्ट की और आप हमारे यूट्यूब चैनल को subscribe कर सकते हैं ।
नाम | वैज्ञानिक नाम |
गुलाब | रोजा हाइब्रिडा (Rosa Habrida) |
गुलाब के बारे में –
- गुलाब एक बहुबर्षीय होता है जो कटीला एवम झाड़ीदार पौधा होता है जिसमे सुंदर एवम खुशबूदार फूल लगते है।
- गुलाब की दुनिया भर में 100 से अधिक प्रजातियां पाई जाती है इसमें से अधिकांश प्रजातियां एशियाई देशों में पाई जाती है ।
- गुलाब की सुंदरता और खुशबू के कारण इसे फूलों का राजा माना गया है।
- गुलाब का उपयोग औषधि बनाने में भी होता है और तो गुलाब जल भी गुलाब से ही बनता है ।
- भारत में गुलाब दिवस भी मनाया जाता है, इसे 12 फरवरी को बनाया जाता है ।
- गुलाब से इत्र भी बनता है ।
गुलाब के फूल के प्रकार – गुलाब का फूल कई कलर के होते है जिसके नाम में नीचे दे रहा हूं ।
लाल गुलाब, नीला गुलाब, ऑरेंज गुलाब, पीला गुलाब, गुलाबी गुलाब, बैंगनी गुलाब, सफ़ेद गुलाब, काला गुलाब, हरा गुलाब,
दोस्तों आज अपने इस पोस्ट में गुलाब का वैज्ञानिक नाम की ये पोस्ट पढ़ी, इसके बाद हम आपको सिर्फ इतना कहना चाहते है की। आप अपने किसी भी संबंधित टॉपिक को हमारी वेबसाइट के खोज बॉक्स में सर्च कर सकते है। या Category अनुसार पहुंच सकते है। इसके अतिरिक्त हम आपके लिए नीचे समय समय पर अलग अलग लेख को जोड़ने वाले है ताकि आपको उन तक पहुंचने में समय न लगे।
हम आपके समय को बहुत अमूल्य मानते है इसलिए हम हमेशा ही हमारी वेबसाइट को फास्ट लोड होने के लिए प्रेरित करते है। एवं नई तकनीक को उपयोग करते है। गुलाब का वैज्ञानिक नाम पोस्ट में दिए गए संबंधित पोस्ट के फास्ट तरीके से पहुंच कर पढ़ सकते है।
गुलाब का वैज्ञानिक नाम टॉपिक की पोस्ट के अलावा आप मुख्य पृष्ठ का भ्रमण करे, ताकि महत्वपूर्ण व नवीन जानकारी मिल सके। आप चाहे तो हमारी वेबसाइट को आपके दोस्तों एवं अन्य जगह पर साझा करे। आपने अपना अमूल्य समय निकाल कर इसे पढ़ा.
आपने यह पोस्ट पढ़ने के लिए समय निकाला, इसके लिए धन्यवाद। हमे उम्मीद है कि आपको गुलाब का वैज्ञानिक नाम की यह जानकारी उपयोगी लगी होगी। यदि आपके कोई प्रश्न या सुझाव हैं, तो कृपया बताएं।
आपका दिन शुभ हो!