तुलसी (Basil) का वैज्ञानिक नाम / Scientific name of tulsi

हेलो दोस्तो आज की पोस्ट में आपको तुलसी का वैज्ञानिक नाम और इसके बारे में अन्य जानकारी दूंगा, इसमें कोनसा विटामिन होता है , तुलसी को अंग्रेजी में क्या कहते है , इन्हीं के बारे में इस पोस्ट में बताऊंगा ।

तुलसी का पौधा सभी के घर में मौजूद होता है लेकिन इसके वैज्ञानिक नाम, इसका अंग्रेजी नाम, हिंदी नाम, सभी के बारे में है।

हिंदी नामतुलसी
वैज्ञानिक नामऑसीमम सैक्टम

तुलसी का वैज्ञानिक नाम – Ocimum tenuiflorum

तुलसी के बारे मे :- 

तुलसी यह एक द्विबीजपत्री पौधा है, और यह पौधा औषधीय पौधा भी है । तुलसी के पेड़ को बहुत शुभ माना जाता है हिंदू धर्म में इसे पूजा जाता है , इस पौधे को आंगन, बाग, दरवाजे पर लगाया जाता है । पुराने वेदों पुराणों में इसके बारे में वर्णन मिलता है । गेहूं का वैज्ञानिक नाम जानें.

लोगों ने यह भी पूछा –

तुलसी को इंग्लिश में क्या बोलते हैं ?

तुलसी वैसे तो आपके आंगन या बाग में देखी ही होगी लेकिन बहुत कम लोगों को इसका अंग्रेजी नाम नही पता होता तो इस पोस्ट में आपको बता दे इसका इंग्लिश नाम “Basil” है ।

तुलसी में कौन सा पुष्पक्रम पाया जाता है बताइए ?

तुलसी को हिंदू धर्म में बहुत शुभ माना जाता है लेकिन इसमें विशेष पुष्प क्रम होता है जिसको कूट चक्र कहा जाता है ।

तुलसी के पौधे में कौन सा विटामिन होता है ?

तुलसी का पौधा तो हम सभी के घर में होता है लेकिन इसमें मौजूद विटामिन के बारे में कोई नही जानता तो इसमें मैं आपको बताऊंगा की इसमें कोन सा विटामिन होता है इसमें विटामिन सी, क्लोरोफिल, जिंक पाया जाता है।

तो आज की यह पोस्ट आपको कैसी लगी आप मुझे कॉमेंट करके बताए और ऐसी ही पोस्ट पड़ने के लिए हमारे वेबसाइट के होम पेज पर जाए । हमारे YouTube चैनल को Subscribe करे।