गेहूं का वैज्ञानिक नाम

हेलो दोस्तो Yehindi.com में आपका स्वागत है आज की इस पोस्ट में आपको गेहूं का वैज्ञानिक नाम और अन्य जानकारी दी जाएगी , जैसे – गेहूं का वानस्पतिक नाम क्या है ?

गेहूं का वैज्ञानिक नाम :- गेहूं की रोटी तो हम रोज खाते है लेकिन इसका वैज्ञानिक नाम किसी को भी नही पता होता इसलिए इस पोस्ट में आपको बताया गया है ।

गेहूं का वैज्ञानिक नाम / Scientific Name Of Wheat
हिंदी नामवैज्ञानिक नाम
गेहूंट्रिटिकम एस्टिवम (Triticum aestivum)

गेहूं के बारे में अन्य जानकारी :- फायदे  / Benifits

  • गेहूं खाने से पाचन मजबूत करना :- गेहूं काफी हल्का पदार्थ होता है इसे आसानी से पचाया जा सकता है , गेहूं का रोजाना सेवन करने से पाचन क्रिया मजबूत होती है ।
  • गेहूं खाने से खून को साफ :- गेहूं शरीर का खून साफ करने में भी मदद करता है ,
  • हृदय रोग से बचाव में सहायक :- अगर आप दिल की बीमारी से पीड़ित हैं तो गेहूं का सेवन आपका लिए बहुत लाभदायक होगा इससे आपका दिल मजबूत बनेगा ।
  • गेहूं खाने से वजन कम :- अगर आप वजन से परशन है तो आप गेहूं खाना शुरू करे इसके उपयोग करने से आपका वजन कम होने लगेगा ।

लोगो ने यह भी पूछा :-

गेहूं कोन सी फसल है :- गेहूं की फसल रबी की फसल है यह फसल अक्तूबर नवम्बर में बोई जाती है रबी की प्रमुख फसल गेहूं, चना, अलसी, जौ, मसूर, मटर, आदि फसल है।

गेहूं में कोनसा प्रोटीन होता है :- गेहूं में कोनसा प्रोटीन होता है आपको यह ख्याल कभी न कभी तो आया होगा तो बता दे गेहूं में “ग्लूटेन प्रोटीन” नामक प्रोटीन पाया जाता है ।

गेहूं में कौन सा विटामिन पाया जाता है :- गेहूं में कोनसा विटामिन पाया जाता है गेहूं आप रोजाना खाते होंगे लेकिन आपको गेहूं में कोनसा विटामिन होता है यह पता नही होगा तो बता दे गेहूं में ” विटामिन ई ” पाया जाता है ।

गेहूं की फसल कब बोई जाती है :- गेहूं की फसल कब बोई जाती है यह बात किसान को अच्छे से पता है लेकिन इसके बारे में कई लोगो को नहीं पता होगा तो में आपको बताता हूं, गेहूं की फसल नवम्बर दिसम्बर में बोई जाती है ।

गेहूं की फसल को पकने में कितना समय लगता है :- गेहूं की फसल को पकने में कितना समय लगता है अगर आप किसान है तो आपको पता होगा लेकिन कई लोगो को यह नही पता होता तो बता दू गेहूं की फसल को पकने में 120-130 दिन का समय लगता है ।