हेलो दोस्तों! कैसे हो आप, आशा करते है अच्छे होंगे। आज इस लेख में सीमा का पर्यायवाची शब्द वाली पोस्ट पढ़ने वाले है। हम इस सीमा का पर्यायवाची शब्द के संबंध में कुछ भी बताए, उससे पहले आपका हमारी वेबसाइट YeHindi पर स्वागत है। हम नियमित अपनी वेबसाइट को फास्ट लोड होने के लिए प्रयास करते है।
आप सीमा का पर्यायवाची शब्द के पोस्ट को आखरी तक पढ़ने के बाद बहुत सारी जानकारी हमारी वेबसाइट से प्राप्त करने वाले है। इसलिए आपसे आग्रह रहेगा की अंतिम समय ने अपनी राय को कॉमेंट या संबंधित जगह पर शेयर अवश्य करें। हम ये जानते है की आपका समय बहुत अमूल्य है इस हेतु आपके समय को ध्यान में रख कर बहुत ही जल्दी सीमा का पर्यायवाची शब्द के ज्ञान को आपके लिए अगले कुछ शब्दो के बाद पहुंचा रहे है।
तो चलिए अब प्रारंभ करें। बीच बीच में आपके लिए कुछ संबंधित पोस्ट के लिंक भी देंगे उन्हें भी पढ़ सकते है।
पर्यायवाची शब्द कई परीक्षाओ में पूछे जाते है इसलिए हम आज की इस पोस्ट में सीमा का पर्यायवाची लेकर आए है तो आइए देखते है ।
सीमा का पर्यायवाची शब्द क्या है ? Synonym Words
- अंत,
- खेत,
- हद,
- सीमा,
- पार,
- चिह्न,
- आयति,
- क्षितिज,
- समाप्ति,
- चरम,
- किनारा,
- इंतहा,
- परिधि,
- निशान,
- लिमिट,
- खात्मा,
- मर्यादा,
- किनारा,
- सरहद,
- समुद्रतट,
- परिक्षेप,
- पराकाष्ठा,
- अंतिम सीमा
- चरम-सीमा,
- बाँध या मेंड़,
- गाँव आदि की सीमा,
- उच्चतम या अधिकतम सीमा,
- आचरण व्यवहार आदि की शिष्टता,
अब आपकी बारी! तो आज की यह जानकारी आपको कैसी लगी आप मुझे कॉमेंट करके बताए और हमारी इस पोस्ट को शेयर करे ताकि उन्हें भी जानकारी प्राप्त हो सके ।