हेलो दोस्तो Yehindi.com में आपका स्वागत है आज की इस पोस्ट में आपको सीमा का पर्यायवाची शब्द बताऊंगा जिसे आपने छोटी कक्षाओं में अवश्य पड़े होंगे ।
पर्यायवाची शब्द कई परीक्षाओ में पूछे जाते है इसलिए हम आज की इस पोस्ट में सीमा का पर्यायवाची लेकर आए है तो आइए देखते है ।
सीमा का पर्यायवाची शब्द क्या है ? Synonym Words
- अंत,
- खेत,
- हद,
- सीमा,
- पार,
- चिह्न,
- आयति,
- क्षितिज,
- समाप्ति,
- चरम,
- किनारा,
- इंतहा,
- परिधि,
- निशान,
- लिमिट,
- खात्मा,
- मर्यादा,
- किनारा,
- सरहद,
- समुद्रतट,
- परिक्षेप,
- पराकाष्ठा,
- अंतिम सीमा
- चरम-सीमा,
- बाँध या मेंड़,
- गाँव आदि की सीमा,
- उच्चतम या अधिकतम सीमा,
- आचरण व्यवहार आदि की शिष्टता,
अब आपकी बारी! तो आज की यह जानकारी आपको कैसी लगी आप मुझे कॉमेंट करके बताए और हमारी इस पोस्ट को शेयर करे ताकि उन्हें भी जानकारी प्राप्त हो सके ।