SEO Friendly Blog URL Kaise likhe ऐसे लिखे और रैंक करें?

⟩⟩9 Secret’s⟨⟨ SEO Friendly Blog URL ऐसे लिखे और रैंक करे?

blog-url-kaise-likhen
किसी भी पोस्ट को या आर्टिकल को लिखते समय URL एक अहम भूमिका होती है। जिसे यदि अच्छे से रचा न जाए तो आपको उसका नुकसान पहुंचता है। इसलिए ब्लॉग URL अच्छे से लिखना जरूरी है।

Tags: SEO Friendly Blog URL kaise likhen, Seo फ्रेंडली ब्लॉग URL कैसे लिखें

आप ने अपना कीमती समय देखर लेख के लिए लेख SEO Friendly Blog URL ऐसे लिखे तक पहुंचे हैं तो आपको और कही जाने की कोई आवश्यकता नहीं है।

 

SEO Friendly Blog URL के लिए जो भी मुख्य बाते है उन्हे हम नीचे लेख में क्रम से बता रहे है। और हां अंत की तीन ट्रिक मुख्य है उन्हे पढ़ना न भूले।

 

यह भी पढ़ें– ब्लॉग का टाइटल कैसे लिखें

 

सिर्फ SEO Friendly Blog URL Kaise likhe रैंक पहले नंबर पर।

  •  ब्लॉग URL छोटा रखे ।
  •  URL में बिना मतलब के वर्ड्स को इस्तेमाल न करे।
  •  सिर्फ एक मुख्य कीवर्ड को ध्यान में रखते हुए URL रचे।
  •  स्टॉप वर्ड्स का इस्तेमाल न करे [ जरूरी हो तो कर सकते है]
  •  Blog URL में किसी भी symbols को न लिखे।
  •  ब्लॉग URL में नंबर एवं दिनांक ना लिखे।
  •  आपका URL ऐसा होना चाहिए जिसको पढ़ने के बाद अर्थ निकलता है।
  •  सभी SEO एक्सपोर्ट URL में मुख्य कीवर्ड डालने की सलाह देते है।
  •  URL बिना मतलब के शब्दों से भरा हुआ नही होना चाहिए।

 

यदि आप इन सभी बातों को ध्यान दे तो आप एक अच्छे URL जो की SEO फ्रेंडली भी होगा उसकी रचना कर पाएंगे।

 

आइए आपको एक अच्छा URL उदाहरण में बना कर बताते है।

मुख्य कीवर्ड – “फ्री में ब्लॉगर पर ब्लॉग कैसे बनाएं? हिंदी में बताएं”

 

खराब URL–  https://www.xyz.com/blog-post-1

अच्छा URL– https://www.xyz.com/blog-kaise-banayen

 

छोटे से छोटा और मतलब निकलने वाला ब्लॉग URL बनाए।

 

आज आपके url बनाना सीखा. अब एक कॉमेंट करके बताए ताकि हमे मार्गदर्शन मिल सके। ऐसी पोस्ट लिखने हेतु एवं अन्य जानकारी के लिए मुख्य पृष्ट पर जाएं।

>>> ब्लॉग का टाइटल कैसे लिखें

सिर्फ url ही नही इसके अलावा यदि आप ब्लॉक गेटटाइटल एवं ब्लॉक के डिस्क्रिप्शन को अच्छे से लिखते हैं तो आपकी पोस्ट सिर्फ परिणामों में गूगल सर्च कंसोल में गूगल सर्च इंजन में या फिर अन्य मास्टर सर्च इंजन में भी आपकी पोस्ट अच्छे से अच्छे अंक प्राप्त करेगी।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *