हेलो दोस्तो Yehindi.com में आपका स्वागत है, आज की इस पोस्ट में आपको सूर्य का पर्यायवाची शब्द बताऊंगा तो इस पोस्ट को पूरा पड़े । और आपको ऐसी ही पोस्ट वेबसाइट के मुख्यपृष्ठ पर मिल जायेगी वहा पर भी आप देख सकते है।
सूर्य का पर्यायवाची शब्द क्या है आज के आर्टिकल में सूर्य का पर्यायवाची शब्द बताऊंगा, क्योंकि यह पर्यायवाची शब्द सभी परीक्षाओं में पूछे जाते है, सूर्य का अर्थ होता सूर्य के इस तारा है जिसके चक्कर पृथ्वी और कई ग्रह चक्कर लगाते है ।
सूर्य का अर्थ – सूर्य एक तारा है, इसके चारो और पृथ्वी और कई ग्रह इसके चक्कर लगाते है, सूर्य यह सबसे बड़ा ग्रह है, यह सबसे गर्म है, इससे पृथ्वी और कई ग्रहों को ताप प्राप्त होता है।
सूर्य शब्द का पर्यायवाची – रवि, दिनकर, भास्कर, दिवाकर, प्रभाकर, भानु, दिनेश, अर्क, हंस, सविता, आदित्य, सूरज, आदि है।
Surya ka Paryayvachi – Ravi, Dinkar, Bhaskar, Diwakar, Prabhakar, Bhanu, Dinesh, Ark, Hans, Savita, Aditya, Suraj, etc.
सूर्य का पर्यायवाची संस्कृत में – प्रद्योतन:, भास्कर:, आदित्य:, पूषन्, भानु:, भग:, प्रभाकर:, अर्यमान्, तपन:, तिग्मांशु:, अंशुमाली, दिनमणि:, सूर:, रवि:, दिनकर:, सहस्त्रकिरण, इन:, गोपति:, आदि है।
दोस्तों आज अपने इस पोस्ट में सूर्य का पर्यायवाची शब्द की ये पोस्ट पढ़ी, इसके बाद हम आपको सिर्फ इतना कहना चाहते है की। आप अपने किसी भी संबंधित टॉपिक को हमारी वेबसाइट के खोज बॉक्स में सर्च कर सकते है। या Category अनुसार पहुंच सकते है। इसके अतिरिक्त हम आपके लिए नीचे समय समय पर अलग अलग लेख को जोड़ने वाले है ताकि आपको उन तक पहुंचने में समय न लगे।
हम आपके समय को बहुत अमूल्य मानते है इसलिए हम हमेशा ही हमारी वेबसाइट को फास्ट लोड होने के लिए प्रेरित करते है। एवं नई तकनीक को उपयोग करते है। सूर्य का पर्यायवाची शब्द पोस्ट में दिए गए संबंधित पोस्ट के फास्ट तरीके से पहुंच कर पढ़ सकते है।
सूर्य का पर्यायवाची शब्द टॉपिक की पोस्ट के अलावा आप मुख्य पृष्ठ का भ्रमण करे, ताकि महत्वपूर्ण व नवीन जानकारी मिल सके। आप चाहे तो हमारी वेबसाइट को आपके दोस्तों एवं अन्य जगह पर साझा करे। आपने अपना अमूल्य समय निकाल कर इसे पढ़ा.
आपने यह पोस्ट पढ़ने के लिए समय निकाला, इसके लिए धन्यवाद। हमे उम्मीद है कि आपको सूर्य का पर्यायवाची शब्द की यह जानकारी उपयोगी लगी होगी। यदि आपके कोई प्रश्न या सुझाव हैं, तो कृपया बताएं।
आपका दिन शुभ हो!