विलयन, विलेय और विलायक किसे कहते हैं क्या है? जानिए सही जवाब!

विलयन, विलेय और विलायक किसे कहते हैं?  Vilyan Viley Vilayak Kise Kahate Hain

आज इस लेख में मैं आपको प्रमुख रूप से विलयन के बारे में जानकारी देने जा रहा हूं, इसमें मैं आपको विलेय और विलयन कि भी परिभाषा बताऊंगा और विलयन के प्रकार भी इसमें शामिल किया गया है।

आर्टिकल पूरा पढ़ने के बाद कृपया कमेंट करके अवश्य बताएं एवं अपने दोस्तों को इस आर्टिकल को शेयर करें जिसके बाद आप चाहे तो हमें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक व्हाट्सएप जैसे पर फॉलो कर सकते हैं।vilyan viley vilayak Kise Kahate Hain

Vilyan Viley Vilayak Kise Kahate Hain

विलयन क्या हैं इसके प्रकार Vilyan kise kahate hain

< style=”text-align: center;”>

विलयन की परिभाषा

 दो या दो से अधिक पदार्थों का समांग मिश्रण है को विलयन कहते हैं। जिसमें किसी निश्चित ताप पर विलेय और विलायक की आपेक्षिक मात्राएँ एक निश्चित सीमा तक निरंतर परिवर्तित हो सकती हैं।

किसी विलयन में विलेय के कणों की त्रिज्या 10 सेमी से कम होती है। अतः इन कणों को सूक्ष्मदर्शी द्वारा भी नहीं देखा जा सकता है। [विलयन किसे कहते हैं। इसके प्रकार । विलेय । विलायक What is a solution? Like this. Solute Solvent In hindi]

विलयन स्थायी एवं पारदर्शक होता है।

विलेय और विलायक किसे कहते हैं

विलयन में जो पदार्थ अपेक्षाकृत अधिक मात्रा में होता है उसे विलायक कहते हैं। तथा जो पदार्थ कम मात्रा में उपस्थित रहते हैं,उसे विलेय कहते हैं।

जिस विलायक का हाईइइलेक्टिक नियतांक जितना अधिक होता है, वह उतना ही विलायक माना जाता है। जल का हाइइलेक्ट्रिक नियतांक का मान अधिक होने के इसे सर्वाधिक विलायक कहा जाता है।

विलायक का प्रमुख उपयोग VILAYAK KE UPYOG

(1) औषधी के निर्माण में
(2) निर्जल धुलाई में (पेट्रोलियम बेंजी इथर जैसे विल्ञायकों का)
(3) इत्र निर्माण में ,
(4) अनेक प्रकार के पेय व खाद्य पदार्थों के
निर्माण में।

प्रमुख विलयन के प्रकार  VILYAN KE PRAKAR 

  • 1. ठोस में ठोस का विलयन-मित्रधातुएँ जैसे- पीतल (तौँबा में जर्ता)
  • 2. ठोस में द्रव का विलयन-यैलियम में पारा का विलयन
  • 3. ठोस में गैस का विलयन-कपूर में वायु का विलयन
  • 4. द्रव में ठोस का विलयन-पारा में लेड का विलयन
  • 5 . द्रव में द्रव का विलयन-जल में अल्कोहल का विलयन
  • 6, दय में गैस का विलयन-जल में कार्बन डाइऑक्साइड का विलयन
  • 7. गैस में ठोस का विलयन-पुओ, वायु में आयोडीन का विलयन
  • ৪. गैस में द्रव का विलयन-कुहरा, बादल, अमोनिया गैस का जल में विलयन
  • 9. गैस में गैस का विलयन-वायु. गैसों का मिश्रण

संतृप्त विलयन SAMTRIPT VILYAN

किसी निश्चित ताप पर बना ऐसा विलयन जिसमें विलेय पदार्थ की अधिकतम मात्रा घुली हुई हो संतृप्त विलयन कहलाता है।

असंतृप्त विलयन  ASANTRIPT VILYAN

किसी निश्चित ताप पर बना ऐसा विलयन
जिसमें विलेय पदार्थ की और अधिक मात्रा उस ताप पर घुलाई जा सकती है, असंतृष्त
विलयन कहलाता है।

अतिसतृप्त विलयन ATISTRIPT VILYAN

ऐसा संतृप्त विलयन जिसमें विलेय की मात्रा उस विलयन को संतृषप्त करने के लिए आवश्यक विलेय की मात्रा से अधिक पूली हुई हो वहअतिसंतृप्त विलयन कहलाता है।

>>> रिडमी किस देश की कंपनी है इस कंपनी के बारे में जानकारी प्राप्त करें

विलेयता क्या होता हैं

किसी निश्चित ताप और दाब पर 100 ग्राम विलायक में घुलने वाली विलेय की अधिकतम मात्रा को उस विलेय पदार्थ की उस विलायक में विलेयता कहते हैं।

किसी पदार्थ की विलायक में विलेयता विलायक तथा विलेय की प्रकृति पर, ताप एवं दाब पर निर्भर करती है।

>>> सैमसंग किस देश की कंपनी
यदि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो कृपया कमेंट अवश्य करें और अपने दोस्तों को शेयर करें।जिससे हम ऎसी है और ज्यादा से ज्यादा पोस्ट को लिख सके ।

आपने इस आर्टिकल को पड यदि आपको इस आर्टिकल से संबंधित कोई भी सवाल है तो कृपया हमें बताएं ताकि हम उस है तो जवाब दे सके एवं इस आर्टिकल से संबंधित अन्य आर्टिकल को पढ़ने हेतु नीचे दिए हुए आर्टिकल्स को पढ़ें।

 

Leave a Comment